भारत के तोता पक्षी पर निबंध
Parrot:-तोता दुनिया के सबसे सुंदर पक्षियों में से एक है। इनकी पंखों की खूबसूरत रंग लोगों को उनके प्रति आकर्षित करता है। तोता दुनिया में कई सारी रंगो के तोते पाए जाते हैं तोता एक छोटा सा सुंदर पक्षी है। तोते का रंग हरा होता है और इसकी चोंच लाल रंग की होती है जो के मुड़ी होती है। इन्हें फ़ल,चावल जा मिर्च खाना बेहद पसंद होता है। यह कई प्रकार के रंगों में पाया जाता है जैसे लाल, नीले, हरे। कुछ तोतों के गले पर लाल माला सी होती है जिसे कंठी वाला तोता कहा जाता है। तोता एक बुद्धिमान पक्षी है अगर इसे सिखाया जाए तो यह मनुष्य की बोली बोला सकता है।
तोता एक मध्यम आकार का पक्षी है यह आमतौर पर गर्म प्रदेशों में ही पाया जाता है. यह देखने में बहुत ही सुंदर पक्षी होता है. इसलिए इस ज्यादातर घरों में पाल कर रखा जाता है.
हमारे भारत देश में तोता हरे रंग का होता है अन्य देशों में यह सफेद, नीले, सतरंगी, पीला, लाल रंगों में भी पाया जाता है. इसकी लंबाई 10 से 12 इंच होती है.इसके गले के चारों तरफ काले रंग की रिंग होती है जिसे हिंदी भाषा में “कंठी” भी कहते है. इसकी आंखें काली और चमकदार होती है. इसकी आंखों के चारों ओर भूरे रंग की रिंग बनी हुई होती है.
इसका सर इसके शरीर के मुकाबले छोटा होता है. तोते की चोंच लाल रंग की होती है जो कि अन्य पक्षियों की तरह सीधी नहीं होती है इसकी चोंच का ऊपरी भाग मुड़ा हुआ होता है.
Parrot के पंजे छोटे होते है लेकिन उतने ही नुकीले होते है इसकी पंजों की पकड़ बहुत मजबूत होती है इसीलिए यह पक्षियों में मात्र एक ऐसा पक्षी है जो अपने पंजों में खाना पकड़कर खा सकता है. इसके पंखों का आकार छोटा होता है लेकिन यह बहुत तेज गति से उड़ सकता है.
Nice post
ReplyDeleteतोता पर निबंध